केंद्रीय मंत्री द्वारा डॉ॰ अंबेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी हमारी आस्था पर चोट: पाल


🟢 समाजवादी अधिवक्ताओं ने मौन प्रदर्शन कर, ली संविधान की शपथ

अजय सिंह
लखनऊ। संविधान निर्माता हम सभी ” PDA परिवार ” के भगवान भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर पर सरकार द्वारा सदन में की गई अपमानजनक टिप्पणी हमारी आस्था पर कुठाराघात है जिससे हमारी आत्मा आहत हुई है , समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा आज दोपहर 02 बजे अवध बार लाइब्रेरी हाल में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की फोटो के सामने अपना विरोध दर्ज करते हुए मौन प्रदर्शन किया एवं संविधान की शपथ ली!

इस मौके पर कृष्ण कन्हैया पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा , सीनियर एडवोकेट आई पी सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य , विशुन देव यादव “एडवोकेट” राष्ट्रीय महासचिव एवं ललित किशोर तिवारी राष्ट्रीय महासचिव ने सभी साथियों को संविधान की शपथ दिलाई ।

जिसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता सभा के रविन्द्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , संदीप यादव राष्ट्रीय महासचिव, सिराज खान राष्ट्रीय महासचिव , देश मित्र आनंद, राष्ट्रीय सचिव, रामकृपाल यादव राष्ट्रीय सचिव, दिलीप कुमार गौतम राष्ट्रीय सचिव, पंकज प्रसून अध्यक्ष डॉ अम्बेडकर अधिवक्ता मंच , राम प्रताप राष्ट्रीय सचिव , अंकित यादव राष्ट्रीय सचिव , दिलीप पाठक राष्ट्रीय सचिव , राकेश कुमार यादव राष्ट्रीय सचिव , प्रीति यादव राष्ट्रीय सचिव , विजय बहादुर यादव , रमेश कुमार यादव , आदेश कुमार यादव , मुलायम यादव , नरेंद्र कुमार , पूजा यादव , लक्ष्मी यादव , शालिनी , पिंकी वर्मा , शिवानी राय , सर्वेश कुमार , श्रीप्रकाश वर्मा , आलोक वर्मा , गोविंद कुमार , आरिस , रामेंद्र , कौशल किशोर , संदीप यादव , रविन्द्र , अजीत , सतीश चन्द्र , संतोष आदि भारी संख्या में अधिवक्ता साथी मौजूद रहे ।

news portal development company in india
marketmystique