उत्तर भारत का सबसे बड़े वुड एक्सपो का हुआ शुभारंभ


👉 तीन दिवसीय वुड एक्सपो में सौ से ज्यादा मैन्युफैक्चर ने अपने उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

लखनऊ। इकाना स्पोर्ट सिटी, क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर भारत का सबसे वुड एक्सपो का हुआ शुभारंभ।

इस एक्सपो का उद्घाटन मुख्यातिथि मैनेजिंग डायरेक्टर, ताज पुरिया प्लाई व एस.एल.सी. कमेटी के सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल व अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन मोहनीश त्रिवेदी द्वारा किया गया।

इस वुड एक्सपो का आयोजक द इवेंटेज के जितेंद्र शुक्ल,विजय कुमार,नरेंद्र शुक्ला व विनोद मिश्रा ने बताया कि
वुड एक्सपो में निदिशा ग्रुप, परफेक्ट टूल्स,साईनाथ इंड्रस्टी,कल्याण इंड्रस्ट्री, कुमार इंडस्ट्री, वी एस इंजीनियरिंग सहित सौ से ज्यादा मैन्युफैक्चरो ने अपने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जिसमें प्लाईवुड, विनियर,पार्टिकल बोर्ड,चीपर, आरा मशीन संबंधित मशीन एक छत के नीचे उपलब्ध है।

वुड एक्सपो के उद्घाटन के दौरान मुख्यरूप से उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के संरक्षक अख्तर खान, अजीत सिंह,विधिक सलाहकार आशीष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, एजाज खान उर्फ अच्छु,रूप कुमार, वसीम अहमद, मो रजा, विजय चौरसिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

news portal development company in india
marketmystique