भारत पाक बंटवारे के दौरान मारे गए हिंदुओं को मिले शहीद का दर्जा :गोपाल राय


🔹 बंटवारे के दोषी नेहरू और जिन्ना की संताने देश से माफी मांगे

लखनऊ l गुरुवार गोमती नगर कार्यालय पर आयोजित कर्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि पाकिस्तान में रह रहे हिंदू परिवारों को अपने घर, जमीन, और आजीविका छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए पलायन करना पड़ा था। लाखों निर्दोषों की हत्या की गई और उनके धार्मिक स्थलों को अपवित्र कर दिया गया। उन्होंने इसे इतिहास के काले अध्यायों में से एक बताते हुए कहा कि यह हिंदू समाज की न केवल संपत्ति की हानि थी, बल्कि उनके आत्मसम्मान और अस्तित्व पर भी गहरा आघात था।

गोपाल राय ने कहा कि इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों पर भी क्रूर अत्याचार किए गए, और कई परिवारों को अपनी मातृभूमि से जुदा होना पड़ा। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की सच्चाई को छिपाया गया, और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने मांग की कि इस ऐतिहासिक अन्याय को दुनिया के सामने उजागर किया जाए और इसके जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाए। गोपाल राय ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वे इन पीड़ित परिवारों की यादों को सहेजने के लिए एक स्मारक बनाएं और उन्हें न्याय दिलाने के हर संभव प्रयास करें।

अंत में, गोपाल राय ने आश्वासन दिया कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद इन मुद्दों को उठाता रहेगा ताकि आने वाली पीढ़ियां बंटवारे की इन दुखद घटनाओं से सबक ले सकें और इतिहास में दोबारा ऐसा कभी न हो।

कर्यक्रम में प्रमुख रूप से हिमांशु धवल, गौरव राय, मानसी गुप्ता, दीपक यादव (एडवोकेट), शिल्पी राजपूत,रचना गौतम आदि प्रमुख लोग शामिल थे |

news portal development company in india
marketmystique