👉 हयात युनानी मेडिकल कॉलेज में 15 दिवसीय परिचय क्लासेस का शुभारंभ
लखनऊ, स्वस्थ समाज की स्थापना में डॉक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। लोगों की सेहत की रक्षा और उसकी स्थायित्व की जिम्मेदारी डॉक्टरों के कंधों पर होती है।
यह एक सच्चाई है कि जिस समाज में अच्छी और सकारात्मक सोच वाले डॉक्टर होते हैं और सेवा का जज्बा रखते हैं, वह समाज और समुदाय कभी बीमार नहीं होता है, बल्कि मजबूत होता है।यह बातें फाउंडेशन फॉर सोशल केयर के अध्यक्ष मौलाना ज़हीर अहमद सिद्दीकी ने हयात यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में बीयूएमएस पहले वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित पंद्रह दिनों के अभिवादन समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
एन सी आई एस एम के निर्देशों के अनुसार हयात यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में बी यू एम एस पहले वर्ष 2024 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से परिचित कराने के लिए पंद्रह दिनों के समारोह की शुरुआत हुई। इस समारोह में सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अब्बास मुश्ताक की कुरआन की तिलावत और मोहम्मद आदिल की हमद से हुइ। बीयूएमएस पहले वर्ष की विद्यार्थी हुदा रशीद ने विभिन्न विभागों का परिचय दिया।
इस मौके पर मौलाना ज़हीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि एक स्वस्थ समाज की स्थापना में डॉक्टरों का सबसे महत्वपूर्ण रोल होता है। लोगों की सेहत की रक्षा की जिम्मेदारी डॉक्टरों के कंधों पर होती है।उन्होंने कहा कि इसी लिए विद्यार्थियों को सारे कामों को छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और समाज की सेवा का जज्बा रखना चाहिए।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मशहूदू रहमान ने ने नए छात्र छात्राओं एवं उनके साथ आए उनके उनके माता-पिता का स्वागत करते हुए कॉलेज का परिचय कराया और कहा कि छात्र और छात्राएं देश का भविष्य है अगर इन्हें सही दिशा में शिक्षा दी जाएगी तो यह कल आने वाले समय में समाज और देश के काम आएंगे इसलिए हम सबको उनकी बेहतरी के लिए सोचना चाहिए।
इस अवसर पर डॉक्टर शमसिया खान एवं डॉक्टर दरखशा अनवर ने कॉलेज के सभी अध्यापक एवं प्रोफेसर का परिचय कराया,कॉलेज के एडमिन हेड जियाउर रहमान सिद्दीकी ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज के नियम और उसूलों से अवगत कराया और उपेक्षा की कि वह कॉलेज की ओर से दिए गए तमाम दिशा निर्देशों का पालन करेंगे डॉक्टर हिफजुर रहमान अध्यक्ष अदविया विभाग ने सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया
इस अवसर पर फाऊंडेशन फॉर सोशल केयर के महासचिव तारीक अनवर खान, खजांची नसीम अख्तर , एवं कॉलेज के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे