लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को जनपद गोरखपुर में गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मण्डल की “मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी – 2024” में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने किसानों को सम्बोधित किया तथा ‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना’ के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने लिए योजना के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किये।
उन्होंने ‘जिला औद्यानिक मिशन योजना’ के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये एवं ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकरण योजना’ के लाभार्थियों को सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ₹ 4 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया।
इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ल, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका गर्ग, सचिव कृषि अनुराग यादव, सचिव ग्राम्य विकास सुखलाल भारती, आयुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा, आयुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान, आयुक्त बस्ती अखिलेश सिंह, निदेशक कृषि उपस्थित रहे।