श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भागवत कथा शुरू
लखनऊ। भज मन नारायण, श्री मन नारायण नारायण नारायण धुन पर तालियों की थाप पर झूमते भक्तगण। नजारा था इंदिरा नगर a block स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मैं सोमवार को आयोजित श्रीमद भागवत कथा का। हरिद्वार से आए श्री तुलसी मानस मंदिर के कामेश्वर पूरी महराज द्वारा प्रथम दिन लोगों को हरि कथा का रसास्वादन कराया गया। कामेश्वर पूरी जी ने कहा कि हरि कथा कहने का प्रयोजन भगवान शंकर यही मंदिर पर विराजे sri सिद्धेश्वर महादेव बाबा को कथा सुनने का है। क्योंकि हरि कथा सुनने ले सबसे बड़े रसिक तो अपने भोले बाबा ही हैं।
कार्यक्रम की शुरुवात सीतापुर से आए महामंडलेश्वर स्वामी विद्या चेतन जी ने दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सर्वप्रथम श्री सिद्धेश्वर बाबा की आरती के उपरांत व्यास पीठ की आरती की गई। इसके उपरांत कामेश्वर पूरी ने राधा कृष्ण भजन के माध्यम से लोगों को अनादित कर कथा के अनुकूल किया।
जूना अखाड़े के महा मंडलेश्वर स्वामी यतींद्र जी ने कहा कि कथा श्रवण करने वाले को हरि कथा कहने वाले से अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है लेकिन आपकी सच्ची लगन होनी चाहिए।
कथा कहते हुए कामेश्वर पूरी जी ने कहा कि दैहिक, दैविक ,भौतिक तापा …व्यास जी का कहना है कि कलयुग में हरि कथा सुनने से सारे कष्ट और तीनों ताप दूर हो जाते हैं। इसलिए कलयुग कष्ट से मुक्ति के लिए हरि कथा श्रवण से बढ़िया कुछ नही है। इसके बाद
नैमिशरण में सुक देव जी कथा का प्रसंग पर चर्चा की गई
इस मौके पर पूर्व भाजपा सांसद अशोक वाजपेई जी,जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्र जी, पूर्वांचल विकास परिषद के सदस्य विजय विक्रम सिंह,पार्षद सुरेंद्र वाल्मीकि, पूर्व पार्षद मनोज अवस्थी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे