अपना दल (एस) के कैंप कार्यालय पर मनाई गई महान संत गाडगे महाराज जी की पुण्यतिथि


लखनऊ। अपना दल (एस) के कैंप कार्यालय लखनऊ में महान संत और समाज सुधारक बाबा गाडगे महाराज जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। बताया कि एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां, वक्ताओं ने कहा कि गाडगे बाबा ने सभी अधिकारों से वंचित सूद्र समाज के लिए समाजिक न्याय,पाखण्ड से मुक्ति और स्वच्छता मिशन पर आजीवन काम किया।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर लखनऊ पारिवारिक बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट राम नरेश कन्नौजिया और एडवोकेट आरपी कन्नौजिया को शाल ओढाकर पार्टी के पदाधिकारी मुन्नर प्रजापति ने सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, विनोद गंगवार, लखनऊ के जिलाध्यक्ष हरिओम पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष पोनू पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

news portal development company in india
marketmystique