लखनऊ। भाकपा (माले) की जिला कमेटी की सदस्य का0 मंजू गौतम के ऊपर जानलेवा हमला की घटना की पार्टी ने कड़ी निन्दा करते हुए हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
पार्टी के जिला प्रभारी का0 रमेश सिंह सेंगर ने प्रेस को जारी बयान में घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बीती रात लगभग 9.00 बजे जब मंजू गौतम अपने घर के बाहर अलाव ताप रही थी दो मोटर साइकिल से छै: लोग आये और मंजू के ऊपर डंडों से हमला कर दिया।
मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन्हें भी घायल कर दिया।का0 सेंगर ने कहा कि ऐसा लगता है कि भूमाफियाओं के इशारे पर यह हमला कराया गया है।
माले नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी जीरो टालरेंट की बात कर रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अपराधी भयमुक्त होकर बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल करें तो घटना का खुलासा हो सकता है। उन्होंने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।