लखनऊ। लखनऊ हाइकोर्ट बेंच के दो जजों का अलग अलग फैसला दिया। इससे वर्तमान में विधायक और कथित माफिया अभय सिंह की विधायकी पर जा सकती है।
एक ही मामले में दो जजों का अलग फैसला आने से यह स्थिति बनी है। यह मामल अब चीफ जस्टिस के पास जाएगा। यदि अभय सिंह को सजा हो जाती है उनके।विधायकी समाप्त हो जाएगी और डूबेगा वह चुनाव लड़ने के लायक नहीं रहेंगे। हालांकि उनके पास सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का भी एक विकल्प है। लेकिन वर्तमान स्थिति के चलते अभय सिंह सहित राजनीति में दाखिल हो चुके माफिया वर्ग मैं खासी खलबली मच गई है, जिनके मामले न्यायालय में लंबित है।
2010 में हत्या के प्रयास मामले में नामजद हुए माफिया अभय सिंह को लखनऊ बेंच के जस्टिस अभय श्रीवास्तव ने बरी किया।वहीं जस्टिस मसूदी ने तीन साल की सजा सुनवाई।अब यह मामला चीफ जस्टिस के बेंच में जायेगा।अगर तीन साल की हुई सजा कायम रही तो विधायकी जाएगी।