Noida
नोएडा में आम्रपाली ग्रुप पर सबसे चौंकाने वाली ख़बर
3 हजार से ज्यादा फ्लैट्स के मालिकों का अता पता नहीं।
कोई भी आवंटी उन फ्लैट्स पर दावा करने नहीं आया।
आम्रपाली के रिकॉर्ड में ये सब फ्लैट्स बिके हुए बताए गए थे।
आम्रपाली के फ्रॉड बिल्डर अनिल शर्मा का गठजोड़
नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारियों और नेताओं संग सिंडिकेट
काली कमाई खपाने को फ्लैट्स बेनामी लिए गए हैं
सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में चल रहा है आम्रपाली प्रोजेक्ट
अब इन 3 हजार फ्लैट्स को नीलाम किया जाएगा।
जिनके ये फ्लैट्स हैं वो सन्नाटा खींचे बैठे हैं की भेद न खुले.