अफसर की मेहनत लायी रंग…..!!।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद हमीरपुर ने इस बार मारी बाज़ी
जिलाधिकारी घनश्याम मीना के प्रभावी नेतृत्व के कारण जनपद को सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मिला पहला स्थान।
विकास कार्यों से संबंधित सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
दिसंबर माह से पहले कभी भी जनपद हमीरपुर सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान पर नहीं पहुंचा।
वर्तमान जिलाधिकारी घनश्याम मीना के कुशल निर्देशन में विकास कार्यों में कार्य करते हुए जनपद ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पाया है पहला स्थान।
जनपद हमीरपुर ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 90.30% अंकों के साथ प्रदेश स्तर में जनपद को पहला स्थान प्राप्त कराया है।
नवंबर माह में भी विकास से संबंधित सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद हमीरपुर को प्रदेश स्तर में तीसरी रैंक प्राप्त हुई थी जबकि विकास एवं राजस्व की सम्मिलित रैंकिंग में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था।