बुधवार को महिला मरीज को KGMU में भर्ती कराया गया।
महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी।
डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया था।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने बताया- महिला को बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया।
ब्लड सैंपल जांच के लिए एक निजी हॉस्पिटल को भेजे गए। उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
देश में HMPV वायरस के कुल 9 केस सामने आए हैं।
केंद्र ने राज्यों को ‘इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस’ और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी।
सीएम योगी ने दो दिन पहले HMPV वायरस को लेकर बैठक की थी।
उन्होंने कहा- HMPV हो या मौसमी बीमारियां इनसे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे।