अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का स्पेसक्राफ्ट पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इतिहास बनाया है. उसने सूरज के सबसे नजदीक जाने का रिकॉर्ड बनाया है. एक छोटी कार के आकार का यह यान सूरज की सतह से 61 लाख km दूर से गुजरा।
27 को पता चलेगा कि पार्कर जिंदा है या नहीं
नासा साइंस मिशन डायरेक्टोरेट की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर निकोला फॉक्स ने कहा कि पार्कर ने वो हासिल कर लिया जिसके लिए उसे भेजा गया था. अगर सबकुछ सही होगा तो हमारा सिग्नल उसे 27 दिसंबर तक मिलेगा. इसके बाद उसका सिग्नल आएगा. अगर सिग्नल आता है तो समझिए कि पार्कर पार्कर जिंदा है।