कोई भी फोन पर भी संपर्क करे, सहायता तुरंत प्रभाव से की जाएगी :डीसीपी उत्तरी


लखनऊ व्यापार मण्डल नें डीसीपी राम नयन सिंह से भेंट कर, की आवश्यक चर्चा

लखनऊ। DCP उत्तरी के साथ ही लखनऊ व्यापार मंडल के DCP उत्तरी के क्षेत्र में पढ़ने वाले व्यापार मंडलों की बैठक अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में राम नयन सिंह आईपीएस के कार्यालय में हुई थी सर्वप्रथम व्यापारियों ने DCP को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया फिर सभी का परिचय हुआ।

व्यापारियों ने मुख्य रूप से बाज़ारों में गश्त यातायात की समस्या अवैध अतिक्रमण से आदि पर चर्चा की अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने महोदय को बताया कि व्यापारी समाज सदैव पुलिस अधिकारियों के सहयोग के लिए तत्पर है मगर व्यापारियों की भी अपेक्षा है कि उनके साथ थानावार मासिक बैठक हो और जब हमारा व्यापारी किसी कार्य से थाने में जाए तो यदि अधिकारी उसे सम्मानित ढंग से आदर देंगे तो व्यापारी का आधा दर्द तुरंत समाप्त हो जाता है।

समाज में व्यापारी को अपनी सुरक्षा हेतु सबसे ज़्यादा पुलिस प्रशासन रही है विश्वास है कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए DCP साहब का स्वागत किया और कहा कि प्यार के पूर्व कार्यकाल को देखते हुए व्यापारियों को विश्वास है कि उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल होगा।

महामंत्री सुहैल हैदर अलवी ने स्वागत करते हुए बाज़ार की विभिन्न समस्याओं को अवगत होने के लिए DCP महोदय से एक दौरा करने का अनुरोध किया युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने स्वागत करते हुए DCP महोदय को ट्रैफ़िक एवं जाम की समस्याओं से अवगत कराया सभी पदाधिकारियों ने अपनी बात कही।

बैठक को संबोधित करते हुए DCP महोदय ने विश्वास दिलाया कि पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा हेतु पर है और कोई भी वात हो तो हर व्यक्ति मुझसे कभी भी संपर्क कर सकता है फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं आपकी सहायता तुरंत प्रभाव से की जाएगी।

बैठक में व्यापारियों की बाजारों में जो भी समस्या है हल करने के लिए इसमें सबसे पहले प्राथमिकता पर बाजारों में लगने वाले जाम ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जाएगा की रात में ग्रस्त बढ़ाई जाएगी और 100 मीटर 200 मीटर पर एक पुलिस का सिपाही या पुलिस देखनी चाहिए बाजारों में पुलिस व्यापारी मिलकर अतिक्रमण हो या कोई और समस्या हो उसको हल किया जाएगा।

हर संगठन से एक दो पदाधिकारी उनको रखा जाएगा इसमें कमेटी बनाई जाएगी इसमें ट्रैफिक की व्यवस्था अतिक्रमण की व्यवस्था को हल करने के लिए उनका सहयोग लिया जाएगा क्योंकि डीसीपी साहब इससे पहले लखनऊ में क्षेत्राधिकार के रूप में कई क्षेत्र में रह चुके हैं इसलिए उनको लखनऊ की भौगोलिक स्थिति बहुत अच्छे से पता है उन्होंने कहा है कि मैं डीसीपी नॉर्थ हूं लेकिन लखनऊ की कहीं भी कोई समस्या हो तो आप लोग बता सकते हैं यह मीटिंग उनके कार्यालय में हुई थी आगे से उन्होंने कहा कि मैं हर बाजार में जाकर के वहां के पदाधिकारी व्यापारियों से मिलकर बात करूँगा।

अंत मे अनुराग मिश्रा ने सभी को धन्यवाद दिया बैठक में मुख्य रूप से अमरनाथ मिश्रा पवन मनोचा सुहैल हैदर अलवी देवेंद्र गुप्ता अनुराग मिश्रा जितेंद्र सिंह मनीष गुप्ता मनीष वर्मा अजय सक्सेना अभिषेक सिंह मुकेश सिंह मनोज सिंह मनीष श्रीवास्तव श्रीवास्तव सौरव तिवारी मनोज अग्रवाल संजय मिश्रा परमजीत सिंह के साथ अरविंद पाठक नरेश अग्रवाल रिंकू यादव विशाल चौरसिया व हिमांशु भट्ट ने भी की रितु राज गुरप्रीत सिंह हीरालाल वर्मा शुऐव जमाली ललित तिवारी के साथ सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

news portal development company in india
marketmystique