ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना को लागू किए जाने की मांग को लेकर मंत्री से मिले व्यापारी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी में आवास विकास विभाग द्वारा ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना को लागू करने की मांग को लेकर नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से मिला।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नगर विकास मंत्री को जानकारी देते हुए बताया उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मेट्रो लाइन के 500 मीटर दोनों ओर टी ओ डी योजना लागू की गई है
किंतु राजधानी में आवास विकास विभाग द्वारा अभी तक यह योजना प्रभावी नहीं की गई है जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा यह योजना प्रभावी कर दी गई है।

संजय गुप्ता ने नगर विकास मंत्री से कहा आवास विकास विभाग द्वारा ये योजना लागू नहीं किए जाने के कारण राजधानी के व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नगर विकास मंत्री को पत्र देकर आवास विकास विभाग के अधिकारियों को राजधानी में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना को लागू किए जाने हेतु निर्देशित किए जाने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने नगर विकास मंत्री से कहा ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना आवास विकास द्वारा राजधानी में प्रभावी किए जाने से विभाग को राजस्व मिलेगा तथा लखनऊ का विकास और अधिक गति से होगा।

प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष पवन जायसवाल ,पुष्कर जायसवाल, आकाश ,रमेश केसरवानी , राजेंद्र केसरवानी ,भोला , संजय सिंह ,राजेश केसरी ,कमलेश, विष्णु ,शाश्वत अशोक तिवारी राजेश कुमार केसरी शामिल थे।

news portal development company in india
marketmystique