विधायक रमेश जायसवाल नें आरुषा पेमेंट्स पोर्टल का किया उद्घाटन


लखनऊ /मुगलसराय आरूषा पेमेंट्स प्र० लि० द्वारा आरुषा पेमेंट्स पोर्टल का उद्घाटन द ग्रीन पार्क होटल बाईपास रोड पर विधायक रमेश जयसवाल मुगल सराय में 3080 द्वारा किया गया। जिसमे राणा सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भारती जनता पार्टी चन्दौली भी उपस्थित रहे।

अंभुजेश्वर तिवारी डायरेक्टर आरूषा पेमेंट्स प्र० लि० ने बताया के आरूषा पेमेंट्स पोर्टल के माध्यम से भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों व्यापारी एवं किसानों को दैनिक वृत्य लेन देन में डिजिटल सहायता प्रदान करेगा जैसे बैंकिंग ई कॉमर्स और विभिन्न क्षेत्रों में लेन देन आसान और सुलभ हो जाय गा शहरी एवं ग्रामीण आबादी के वृतीय जरूरतों को पूरा करने वाले अभिनव और उपयोग करता के अनुकूल समाधान पेश करता है।

तिवारी ने बताया के हमारी सेवाएं विश्वनीय एवम कुशल होगीहमारी सेवाये सुनिश्चित करने के लिए अनुकूलित है लेन-देन आसान और दक्षता के साथ किया जाता है हमारा मानना है की गाव भविष के विनिर्माण केंद्र हो सकते है और इस परिवर्तन करने के लिए समर्पित है और हमे भारतीय अर्थव्यस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने का लिए सशक्त बनना होगा जिसके लिए हम नेरंतर प्रयासरत है उद्घाटन समारोह में मंच का संचालन डॉक्टर राखी बक्शी ने किया तथा समारोह मर उपस्थित सुमित अंकुर सिंह, कारण सिंह, विशाल तिवारी और रंधीर सिंह उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique