आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीएम नोएडा के आधिकारिक एक्स हैंडल से कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र के पोस्ट पर राहुल गांधी पर विवादित पोस्ट के बाद डीएम के एक्स हैंडल को हैक बता कर एफआईआर दर्ज कर की गई गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डीएम नोएडा के स्तर से अपना एक्स हैंडल हैक बताते हुए उनके एक अफसर द्वारा एफआईआर दर्ज करा कर आनन-फानन में उत्तर प्रदेश सूचना केंद्र में कार्यरत एक संविदा कर्मी को गिरफ्तार किया गया, वह प्रथमदृष्टया इस मामले में डीएम नोएडा तथा उत्तर प्रदेश की नौकरशाही को बचाने का स्पष्ट प्रयास दिखता है.
उन्होंने कहा कि पुलिस की अब तक की कार्यवाही स्पष्टतया संदिग्ध है. अतः उन्होंने इस मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है.