आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग और उत्तर प्रदेश महिला आयोग के लखनऊ के विभूति खंड, गोमती नगर स्थित कार्यालय के गेट और बाउंड्री पर गैर कानूनी ढंग से पोस्टर और बैनर लगाए जाने के मामले में एफआईआर की मांग की है.
पुलिस कमिश्नर लखनऊ तथा नगर आयुक्त लखनऊ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने इन कार्यालय के गेट, बाउंड्री और आसपास भारी संख्या में पोस्टर और बैनर लगाए हैं, जो स्पष्टतया गैरकानूनी है.
अतः उन्होंने इस संबंध में एफआईआर दर्ज किए जाने सहित समस्त विधिक कार्रवाई की मांग की है.