सोशल मीडिया में राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस की मुहिम चलाएंगे युवा


लखनऊ। युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के मौके पर सोशल मीडिया में बड़े पैमाने पर चलाने का निर्णय लिया है। इसका देशव्यापी स्तर पर विभिन्न छात्र युवा संगठनों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी समर्थन कर रहे हैं।

राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस में प्रमुख रूप से बड़े पूंजी घरानों व उच्च धनिकों की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, देश खाली करीब एक करोड़ पदों पर तत्काल भर्ती करने, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी और हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी सुनिश्चित करने जैसे सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि अगर सुपर रिच टैक्स लगा कर आसानी से 15-20 लाख करोड़ अतिरिक्त धनराशि जुटाई जा सकती है जिससे हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना मुमकिन है।

news portal development company in india
marketmystique