लखनऊ। अग्रवाल शिक्षा संस्थान के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे प्रत्याशी जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को महाराजा अग्रसेन टीम ने लोकराम अग्रवाल के नेतृत्व मे डालीगंज, निरालानगर, चौक मे घर घर जाकर लोगों से जनसम्पर्क कर किया।
इसी प्रकार महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोतीनगर महामंत्री पद के प्रत्याशी सुधीर हलवासिया ने महाराजा अग्रसेन टीम को भारी मतों से जिताने की अपील की है।
भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि चुनाव आगामी 22 सितंबर को होंगे।
मीडिया प्रभारी के पद के प्रत्याशी सुधीश गर्ग ने बताया कि चुनाव के लिए अध्यक्ष पद हेतु लोकराम अग्रवाल, महामंत्री पद हेतु मनोज हवेलिया, कोषाध्यक्ष पद हेतु राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु चंद्र प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद हेतु मदन गोपाल गुप्ता, पवन गोयल, हरी राम अग्रवाल, संयुक्त मंत्री पद हेतु मनीष अग्रवाल,शिक्षा मंत्री पद हेतु नीलेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पर हेतु सुधीश गर्ग समेत कुल 37 पदों पर चुनाव होने है।
सुधीश गर्ग ने बताया कि जनसम्पर्क मे सभी प्रत्याशी के अलावा अशोक अग्रवाल, (MLC) बालामाऊ, सुरेश बंसल, डालीगंज अशोक अग्रवाल, हिवेट रोड राजेंद्र अग्रवाल, पांडेय गंज भारत भूषण गुप्ता डालीगंज, सतीश अग्रवाल, लाटूश रोड धर्मपाल अग्रवाल, आलमबाग डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल, तिलक नगर दीपक अग्रवाल, ठाकुर गंज गोविंद प्रसाद अग्रवाल (कुक्कू), पांडेय गंज शामिल रहे। सभी ने लोगों से लोक राम अग्रवाल व महाराजा अग्रसेन टीम को जिताने की अपील की।