एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल


लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा तथा जननायक राहुल गांधी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा एवं देश के गरीबों, वंचितो, पिछड़ों, दलितों, तथा अल्पसंख्यकों के हक और हकूक के लिए सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद संभल सेz शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तौकरी अहमद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मुशांर खां तरीन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एआईएमआईएम पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह भी मौजूद रहे। इसी क्रम में आज जनपद सीतापुर से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी त्रिभुवन सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।जनपद सीतापुर से सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से जिला सलाहकार मो0 जिल्तुर्रहमान जुबैर असलम, एहसान अली खां, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद जाहिद, करम इलाही, मो0 इस्लाम, अनीस, आसिम, रमजानी, सलीम उर्फ भूरा, बाबा गुफरान, फखरे आलम, नाजिम हुसैन, शहजाद खान, मो0 हाशिम, मोहसिन अली, वकार खां, कमाण्डर अली, अनवर सैफी, शाह मोहम्मद, बब्बू खां, रफीक अहदम, मो0 इकबाल, मो0 सलीम, छोटे, जुनैद, अनस, मो0 नजाकत, मो0 ईशाक, कलीम खां तथा जनपद फैजाबाद मुबारक अली, रविकुमार, अब्दुल रहमान, सुहेल अहमद, फकीर मुहम्मद, संतोष सोनी, मोहन सोनी आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

news portal development company in india
marketmystique