सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अतुल की आत्मकथा पुस्तक ‘जीवन तरंगिणी ‘का विमोचन

अब एक पुस्तक में


👉 ‘जीवन तरंगिणी’ नामक इस पुस्तक से होना वाली सम्पूर्ण आय सेना के शहीदों के परिजनों के लिए समर्पित

लखनऊ। विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय समुह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण के जीवन पर आधारित पुस्तक “जीवन तरंगिणी” अब पाठकों के लिए मार्केट में उपलब्ध हो गया है। इस पुस्तक में डॉ अतुल कृष्ण ने अपनी आत्मकथा को बहुत अच्छे से वर्णन किया है।

सबसे खास बात यह है कि डॉ अतुल ने इस पुस्तक बिक्री से होने वाली सम्पूर्ण आय सेना के अमर शहीदों के परिजनों के सेवार्थ समर्पित कर दिया है। अभी इस पुस्तक का भाग एक पाठकों के लिए उपलब्ध हुआ है, भाग दो भी पाठकों के लिए जल्दी ही आने की सम्भावना है।

news portal development company in india
marketmystique