लाखों रु वसूलने के बाद मिली डी फार्मा की फर्जी डिग्री, राज्यपाल से शिकायत

शिकायत के बाद अब मिल रही है धमकी


-मामला राम बरन पीजी कालेज विभार पुर जयसिंहपुर से जुड़ा है।
सुल्तानपुर। आधा दर्जन छात्रों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है।ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कॉलेज के एस एस पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट में सैकड़ो छात्र डी फार्मा कर रहे है। छात्रों में स्वप्निल सोनी,अतीकुर्रहमान, प्रसंग सिंह,आशीष बिंद, विशाल कनौजिया,दुर्गेश शर्मा,विपिन समेत दर्जनों छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रबन्धक अजय सिंह की मिली भगत से संजय सिंह,अमर सिंह व प्रज्ज्वल मिश्र बिना वैधानिक मान्यता के डी फार्मा करा रहे है प्रत्येक छात्रों से डेढ़ लाख रु अब तक ले चुके है,विश्वास दिलाने के लिये परीक्षा भी दिलाये।जब लखनऊ स्थित पीसीआई में आवेदन किया तो बताया गया कि मार्क सीट,डिग्री फ़र्जी है जेल जाओगे।ऐसे में कॉलेज के जिम्मेदारों ने भविष्य से खिलवाड़ किया है। इन सबके साथ ही कालेज के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पैसा वापस कराया जाय।फिलहाल छात्रों ने सीएम, राज्यपाल से रजिस्टर्ड डाक व सीएम पोर्टल पर शिकायत किया है।पैसा वापस नही दूंगा।ऊपर मैनेज कर लूंगा।

news portal development company in india
marketmystique