लखनऊ। आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड आर्डर) उत्तर प्रदेश अमिताभ यश से भेंट किया, उनको आगामी माह में होने वाले त्यौहारो के सीजन के चलते प्रमुख बाज़ारो में व्यापारियो (विशेष कर सर्राफा व्यापारियो) की जान एवं माल की सुरक्षा हेतु समुचित पुलिस पिकेट की व्यवस्था करवाने एवं बाज़ारों में टहल रहे टप्पेबाज़ों, आसामजिक एवं शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही करने को कहा गया।
जिससे व्यापारी भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर सके, इसके अलावा प्रदेश में सर्राफा व्यापारियो के साथ घटित घटनाओ में सम्पूर्ण माल(100%) बरामदगी की जाए जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके और पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा हो सके, व्यापारियो की जान-माल की सुरक्षा हेतु प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान को आदेशित करें, इस सम्बन्ध में आप से यह भी अनुरोध है की सर्राफा व्यापारियो के साथ पूर्व में भी घटित अनसुलझी घटनाओं को पुनः एक बार सुलझाने का प्रयत्न करें।
जिससे अपराधियों को पकड़ा जा सके. आपकी महान कृपा होगी एवं व्यापारी समाज जीवन पर्यंत आपका आभारी रहेगा. प्रतिनिधिमण्डल में लखनऊ अध्यक्ष राजकुमार प्रदेश प्रवक्ता पवन शुक्ला , निशान्त दुबे, ट्रांसगोमती अध्यक्ष शीलू जायसवाल, हर्ष बंशल उपस्थित रहे।