उ.प्र. टिम्बर एसोसिएशन ने आरा मशीन पर नगर निगम द्वारा लाइसेंस शुल्क के प्रस्ताव का किया गया विरोध


👉 नगर निगम ने अगर प्रस्ताव नही लिया वापस तो सड़क पर उतरेंगे टिम्बर व्यापारी – मोहनीश त्रिवेदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम् पूर्व विधायक स्व पंडित रामपाल त्रिवेदी जी के प्रपौत्र मोहनीश त्रिवेदी ने नगर निगम द्वारा आरा मशीनों पर लाइसेंस शुल्क 15000 रुपए लगाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया।

त्रिवेदी ने बताया कि पहले से टिम्बर व्यापारी वन विभाग को 15000 व 30000 लाइसेंस शुल्क अदा कर रहा है साथ ही नगर निगम का हाउस टैक्स भी नियमित अदा करता आ रहा है ऊपर से इस प्रकार का प्रस्ताव बिना टिम्बर व्यापारियों की समस्याओं को जाने ले आना अनैतिक है।

त्रिवेदी ने कहा कि जल्दी उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल व नगर आयुक्त इंद्रजीत से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज करेगा क्युकी यह प्रस्ताव टिम्बर व्यापारियों को खत्म करने जैसा है जिसके लिए टिम्बर व्यापारी हर संघर्ष के लिए तैयार है। यदि ये प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो टिम्बर व्यापारियों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।

news portal development company in india
marketmystique