सीएमएस संस्थापक जगदीश गांधी नाम पर रोड होने पर विरोध


👉 हिंदू महासभा ने जताया ऐतराज

👉 नगर निगम का घेराव करने करने की दी चेतावनी

लखनऊ। सीएमएस संस्थापक के नाम पर लखनऊ नगर निगम ने स्टेशन रोड नाम बदलकर जगदीश गांधी रोड रखने का फैसला लिया। जिसके बाद कई संगठनों ने इस पर ऐतराज जताया है।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने जगदीश गांधी के नाम पर रोड होने के फैसले के बाद इस फैसले को बदलने/पुनर्विचार का आग्रह किया है। इसके बावजूद भी नगर निगम ने जगदीश गांधी के नाम पर नामकरण किया तो नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नगर निगम कार्यकारणी के उस फैसले का विरोध जताया है जिसमे स्टेशन रोड का नामकरण जगदीश गांधी के नाम पर किये जाने का फैसला लिया गया है।

शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि सीएमएस संस्थापक ने कभी भी सामाजिक और आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के बच्चो को आरटीई के तहत दाखिला नही दिया, स्कूल में दाखिले के लिए बहाई धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे जो धर्म परिवर्तन की शर्त को ठुकराते उस परिवार के बच्चों को आरटीई के तहत भी दाखिला नही देते थे, सब एम एस के ज्यादातर परिसर मानकों के विपरित है।

सरकारी कई जमीन कब्जा कर रखी हैं कई मुकदमे चले इनके ऊपर ।
इसके बावजूद भी ऐसे शिक्षा माफिया के नाम पर रोड का नामकरण किया जाना घोर निंदनीय है।

हिंदू महासभा इसका पुरजोर विरोध करती है यदि नगर निगम अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती तो नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर बड़े आंदोलन करने की चेतवानी दी है। कुछ बीजेपी में बैठे चाटुकारों की वजह से ऐसा निर्णय लिया गया है जो सीएमएस प्रबंधन से लाभ लेते रहते हैं।

news portal development company in india
marketmystique