वक़्फ़ बिल के खिलाफ़ मौलाना जवाद का बड़ा एलान देश व्यापी होगा आंदोलन

राजधानी लखनऊ आज आसिफ़ी मस्जिद बड़े ईमामबाड़े में शिया धर्म गुरु मौलाना कलबे जवाद के नेतृत्व में वक़्फ़ बिल के विरुद्ध ज़बरदस्त प्रदर्शन किया गया,

मौलान जवाद ने कहा कि सरकार या कोई भी साबित करे कि एक इंच भी ज़मीन शियों ने बौद्धओं,ईसाइयों,या हिन्दूँओं की कब्ज़ा कर वक़्फ़ में शामिल की हो,
अब सरकार नाजायज़ तारीक़े से हमारे औक़ाफ़ छीनने की कोशिश कर रही है,

मौलाना ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जो वक़्फ़ क़ब्ज़ा किये गए हैँ उस पर मौजूदा सरकार भी अमल कर रही है,
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि जेसीपी एक धोका है यह जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र है।

news portal development company in india
marketmystique