🔴 आम, पीपल, नीम, जामुन और गुलमोहर के पौधे किये जाएंगे रोपित
🔵 प्रथम क्रम में आम के अलग अलग किस्म के पौधे लगाए गये
सिद्धार्थ
लखनऊ। इंदिरा नगर ए ब्लाक स्थित एकता पार्क सोसायटी नें विभिन्न प्रजाति के आम के पौधे रोपित किये।
एकता पार्क सोसायटी के तमाम सदस्यों नें एक पेड़ माँ के नाम लगाने के लिए एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान निर्णय लिया कि पर्यावरण की रक्षा और हरित वातावरण उत्पन्न करने के लिए पेड़ अत्यंत आवश्यक हैं। पूर्व अध्यक्ष सीताराम त्रिपाठी नें बताया कि सोसायटी में अलग अलग स्थान चिन्हित किये गये हैं जहां पर सभी की सहमति से छायादार व फलदार पौधे रोपित किये जाने का निर्णय लिया गया।
अमरेश श्रीवास्तव नें बताया कि कुल तीन दर्जन के आसपास पौधे लगाए जाने हैं जिसमें पहले पाँच पेड़ आम के लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आमों की अलग अलग किस्मों के पेड़ लगाए जाने की योजना तय की गई है। जिसके बाद पीपल, गुलमोहर, जामुन और नीम के भी पेड़ लगाए जाने हैं।
कुशमेश वर्मा नें बताया कि हमारे जीवन का मुख्य आधार पेड़ हैं। जिनसे हम शुद्ध आक्सीजन प्राप्त करते हैं। तमाम लोग गर्मी के दिनों में पेड़ की छाया को पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि जिस जिस के घर के सामने पौधों को लगाया जा रहा है वह उसकी पूरी देखभाल का जिम्मा भी खुद ही संभालेंगे। जिससे पेड़ों को पनपने और बढ़ने में सुविधा हो सके।
अंत में समित के वर्तमान अध्यक्ष विजय शिखर श्रीवास्तव नें बताया कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि पेड़ों के लिए खुद ही श्रम भी करेंगे। जिसके बाद सुखद निर्णय के उपलक्ष्य में सभी उपस्थित सदस्यों का मिष्ठान खिला कर मुंह मीठा कराया गया।
मुख्य रूप से बैठक में राजेश तिवारी, अरविंद पाण्डेय, नरेंद्र सिंह रमेश पाण्डेय सहित समित के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।