बाबतपुर स्थितहोटल में किशोरी से दुष्कर्म और मारपीट

वाराणसी। बाबतपुर स्थित संजय मोटल्स में जौनपुर की किशोरी से दुष्कर्म और मारपीट की घटना सामने आई है।
अहरक गांव निवासी आरोपी नसीम अली पर बड़ागांव थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र की किशोरी ने बताया है कि वह 11वीं की छात्रा है।

अहरक गांव में उसकी रिश्तेदारी है। इसलिए वहां आना-जाना लगा रहता था।

वहीं आरोपी नसीम अली से पहचान हो गई थी।

बताया कि बातचीत के दौरान ही उसने आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना ली

उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगता था।

इस क्रम में उसने सोमवार दिन में 11 बजे फोन किया।

फोन करके जौनपुर के जमालापुर बुलाया।वहां से जबरदस्ती संजय मोटल्स लेकर आया।यहां उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

यहां दुष्कर्म के दौरान भी उसने वीडियो बना लिया।

बड़ागांव एसओ अजय पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

नाबालिग को बिना आईडी कैसे मिली एंट्री

बाबतपुर के आस-पास होटलों में अवैध धंधा खूब फल-फूल रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि पुलिस या तो चेकिंग नहीं करती, या पुलिस ही संरक्षण दे रही है।

लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर किशोरी को बिना आईडी किसी युवक के साथ होटल में रुकने कैसे दिया गया।

उधर बड़ागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

news portal development company in india
marketmystique