🔴 अयोध्या पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने तैयारियों को परखा, की बैठक
अजय सिंह
लखनऊ। आगामी 25 अगस्त को राम नगरी अयोध्या में अखिल भारत हिन्दू महासभा, त्रिदंडी के होने जा रहे राष्ट्रीय व प्रान्तीय अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
अम्बर पैलेस, तारा जी कालोनी, निकट आकाशवाणी में हो रहे इस अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी पहुंचे। इस दौरान तैयारियों में जुटे पार्टी के लोगों के साथ बैठक की और अधिवेशन में होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की।
तय कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी आज दोपहर लगभग दो बजे रामनगरी अयोध्या पहुंचे। जहां जिला व नगर इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इसके तुरंत बाद आयोजन स्थल पर पहुंच कर अधिवेशन की तैयारियों को परखा। इस मौके पर पार्टी के प्रमुख लोगो में चंद्रमौली शुक्ला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, भावना ठाकुर, सदस्य, मुकेश गुप्ता, प्रमोद त्रिवेदी, मनु सिंह राकेश दत्त मिश्रा, प्रदेश मंत्री, जयकांत दुबे
सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
इस मौके पर पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि इस अधिवेशन में मथुरा, काशी, लक्ष्मण टीला समेत बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुये हमलों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा होने की उम्मीद है।
इसके अलावा मथुरा, काशी, लक्ष्मण टीला समेत बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुये हमलों के मुद्दों के अलावा जिसको राशन उसको आरक्षण सहित पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की मजबूती को लेकर अधिवेशन में चर्चा की जायेगी और संगठन की भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और विभिन्न धार्मिक मुद्दों पर एक साझा दृष्टिकोण तैयार किया जाएगा।