समन्वयक संयोजक बनाए गए पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, हुआ स्वागत


लखनऊ। पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद, निषाद पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के समन्वयक संयोजक बनाए जाने पर जनपद गोरखपुर के प्रथम आगमन पर एनेक्सी भवन स्थित सभागार में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह रखा गया। निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर दोनों पार्टियों के समन्वयक संयोजक बनाए बनाए जाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने निषाद पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी किंतु भारतीय जनता पार्टी मैं अपनी राजनीतिक पहचान बनाई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में 6 साल संसद में उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी में ही एक आम कार्यकर्ता को शीर्ष पर पहुंचने का अधिकार होता है और इसका जीवंत उदाहरण है कि मुझे से आम कार्यकर्ता को संसद पहुंचाया और आज दोनों पार्टियों के समन्वयक संयोजक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

निषाद ने कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे भ्रामक प्रचार पर कहा कि वह आज भी भारतीय जनता पार्टी के सिपाही और कार्यकर्ता हैं। मेरे पिताजी जो की निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने मुझे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दान किया है, मैं आज भी भारतीय जनता पार्टी का कर्मठ सिपाही और कार्यकर्ता हूं।

मैं अभी तक भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है, और भविष्य में भी मैं भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा नही देने वाला हूं, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं निषाद पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर संजय कुमार निषाद की नीतियों पर विश्वास है।

निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन अटूट है मैं इस अटूट गठबंधन के समन्वयक संयोजक के तौर पर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व में मुझे नियुक्त किया है इसका मैं पुनः आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास आगामी विधानसभा उपचुनाव जो की 10 सीटों पर होने हैं इन सभी 10 सीटों पर निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में समन्वय बनाना प्राथमिकता होगी।

news portal development company in india
marketmystique