मैं रहूं या न रहूँ भारत रहना चाहिए

  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम देश के नाम में शामिल हुए विधायक ओपी श्रीवास्तव
  • देशभक्ति गीतों और कविताओं से सजी शाम, एक पेड़ माँ के नाम भी रोपे गए

लखनऊ। 14 अगस्त
लखनऊ पूर्वी विधानसभा में मण्डल 4 की मंत्री सुमिता तिवारी के नेतृत्व में सेक्टर -13 इंदिरानगर में एक शाम देश के नाम का आयोजन बृजेश नारायण पार्क (पीपल वाला पार्क ) में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ओपी श्रीवास्तव ने पार्क में एक पेड़ माँ के नाम रोपित किया। इसके बाद विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जलित कर किया। इस अवसर पर कॉलोनी की महिलाओं ने राष्ट्र भक्ति गीतों से आजादी की शाम सजाई। शीलू श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा मैं रहूँ या न रहूँ भारत रहना चाहिए देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।पार्षद पूजा जसवानी, गोदावरी जी, मण्डल अध्यक्ष सुमित खन्ना, शशांक शेखर गोल्डी, गोपाल अग्रवाल समेत सेक्टर 13 के निवासी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे । विधायक ने कहा कि वो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने तीन साल पहले 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हर साल मनाने का निर्णय लिया। आजादी की लड़ाई में विभाजन का दंश झेलने वालों को हमें नमन करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए क्रांतिकारियों, शहीदों ने हँसते-हँसते फाँसी का फँदा चूम लिया, ऐसे अमर शहीदों और बलिदानियों की वजह से हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। आज हमारा देश विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हमें अभी भी बहुत कुछ करना है। हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा। मेरे प्यारे मित्रों, आजादी का अर्थ केवल आजाद होना नहीं है, बल्कि अपने देश के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होना भी है।

news portal development company in india
marketmystique