लॉरेन पॉवल जॉब्स महाकुंभ में डुबकी लगाएंगी

एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की विधवा पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार लॉरेन पॉवल जॉब्स प्रयागराज में महाकुंभ में आ रही हैं.

स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने कहा कि, “वह यहां अपने गुरु से मिलने आ रही हैं. हमने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम ‘कमला’ रखा है.

लॉरेन के महाकुंभ में शामिल होने से यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्ध होगा

news portal development company in india
marketmystique