Lakhimpur Breaking News

लखीमपुर खीरी में पुलिस पिटाई से एक व्यक्ति रामचंद्र मौर्य की मौत का आरोप परिजन लगा रहे हैं। लाश रोककर घर वाले धरना दे रहे हैं।

पुलिस का कहना है छापे के दौरान रामचंद्र मौर्य भाग रहा था इसलिए हार्ट अटैक से मर गया।

हालांकि रामचंद्र की मौत हॉस्पिटल में हुई। पुलिस के मुताबिक को शराब तस्करी करता था।

रामचंद्र मौर्य के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने मार डाला। अब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। परिजन दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।

वायरल वीडियो में CO पीपी सिंह है जो कह रहे है

“ना तो मझगई थाना सस्पेंड हो, ना निघासन थाना सस्पेंड हो, ना तुझे 30 लाख रुपए दें। तेरे पे जितने दिन रखना है, रख ले डेडबॉडी को। हम यहां से जा रहे हैं”

news portal development company in india
marketmystique