दीपावली पर छलका 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का दर्द:


👉 लखनऊ इको गार्डन में दिया जलाकर मांगा रोजगार

लखनऊ – दीपावली जैसे खुशी के मौके पर 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण अभ्यर्थियों का दर्द छलक उठा। रोजगार की मांग को लेकर इन अभ्यर्थियों ने लखनऊ के इको गार्डन में दिए जलाए और रंगोली बनाकर “69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला दीवाली 2024” लिखकर विरोध दर्ज किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 4 वर्षों से वे त्योहार नहीं मना पा रहे हैं और इस बार भी दीपावली मनाने के बजाय, नौकरी के इंतजार में संघर्ष कर रहे हैं।

अभ्यर्थी अमरेंद्र पटेल ने बताया, “पिछले चार साल से हम न होली मना पा रहे हैं और न दीपावली। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी, हमारे लिए हर त्योहार अधूरा रहेगा। आज पूरे प्रदेश में लोग दीपावली मना रहे हैं, लेकिन हमारे लिए यह दिन अंधकार से भरा है।”

अमरेंद्र ने कहा कि उनकी इस लड़ाई में वे राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग और हाई कोर्ट की सिंगल और डबल बेंच में जीत चुके हैं, फिर भी रोजगार नहीं मिल पाया है। सरकार से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला, जिसके चलते आज वे बेरोजगार हैं। अमरेंद्र ने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे इस संघर्ष में उनका साथ दें और सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाएं।

इस आंदोलन को अब प्रदेश के हर गली और घर में पहुंचाने का संकल्प लेकर ये अभ्यर्थी अपने हक की लड़ाई जारी रखेंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में बेरोजगार अभ्यर्थियों के घरों में अंधकार छाया हुआ है, जबकि प्रदेश के मंत्री और अधिकारी दीपावली मना रहे हैं।

news portal development company in india
marketmystique