🟣 इंदिराडैम गोमतीतट पर 15 से 18 नवंबर के बीच आयोजित होगा भव्य मेला
🟠 मत्वपूर्ण बैठक में संरक्षक पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव रहे मौज़ूद
अरुण मिश्र
लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला समिति की अति मत्वपूर्ण बैठक गोमती तट मेला स्थल पर हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र यादव व संचालन मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश यादव ने किया।
जिसमें सैकड़ो प्रधान बीटीसी क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य शख्शियतों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बैठक में मेले की रूपरेखा तैयार की गई और सभी लोगों से अलग अलग सुझाव मांगें गये।
15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक का 4 दिवसीय मेले को भव्य बनाने के लिए व्यापक तौर पर मौज़ूद लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा पर इस मेले का आयोजन होता आया है। जिसमें परंपरा रही है कि सर्वप्रथम गोमती पूजन किया जाता है जो कि मनकामेश्वर मंदिर की महंत श्री दिव्या गिरि जी के करकमलों द्वारा होता है।
सुरेश यादव ने बताया कि मेले में काफी दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से लोग भारी तादात में यहां शिरकत करने आते हैं। चार दिनी मेले में दंगल, जवाबी कव्वाली, बिरहा और नौटंकी सहित कई लोकप्रिय कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव के अथक प्रयास और सुझावों के जरिये पिछली बार से गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाता है। इस बार भी कई जोड़ों को विवाहोपरांत उपहार देकर रस्म की अदायगी की जाएगी।
इस बैठक में कमेटी के सभी लोगों का एकमत से समर्थन प्राप्त हुआ साथ ही मेले के जिम्मेदार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। सभी गणमान्यों ने अपना अपना वक्तव्य दिया और मेले को सफल बनाने के लिए आर्थिक स्तर पर भी विस्तॄत चर्चा हुई है।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के अलावा जगन्नाथ प्रसाद एडवोकेट, संतराम बाबू , प्रताप, रामविलास प्रधान, लवकुश, प्रधान राजेश यादव, रामस्वरूप यादव, महादेव यादव, अश्विनी गौतम, विनोद यादव, सभी लोगों ने अपनी अपनी राय व्यक्त की।