लखनऊ। रसोइयों से सम्बंधित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार )उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में मंत्री संदीप सिंह के कार्यालय कच्छ में रसोईया संघ के राज्य स्तरीय अध्यक्ष/ महामंत्रियों के साथ मंत्री संदीप सिंह से वार्ता हुई वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के सुंदरम, महानिदेशक कंचन वर्मा, नीलम सहायक निदेशक मिडडेमील तथा रसोईया संघ के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि, परदेश महामंत्री कैलाश कुमार कश्यप, ब्रह्माकुमार सिंह, रणधीर सिंह, रामकुमार, संजू तिवारी, पुष्पा देवी, सुरेंद्रनाथ गौतम, संगीता यादव, कन्यवती वर्मा, शालिक राम यादव, दया शंकर यादव ,मृदुलेश कुमार यादव ,तैयब अंसारी ,उमाशंकर यादव,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,पंकज शर्मा, राजवंशी शर्मा बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में सरकार व रसोइयों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई जिसमें पाल्य की शर्त हटाने, मानदेय में वृद्धि करने ,मानदेय 11 माह का देने, छात्र संख्या कम होने पर रसोइयो को न हटाने, आकस्मिक अवकाश देने, सेवा नियमावली बनाने, कार्य दिवस में मृत्यु होने पर रसोईया परिवार को क्षतिपूर्ति दुर्घटना बीमा देने रिटायर होने पर जीवन यापन हेतु पेंशन देने, जैसे महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा हुई।
जिस पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों पर पत्रावली तैयार कर निर्णय लेने हेतु मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराने व निर्णय लेने का आश्वासन सभी प्रतिनिधियों को दिया ।