डीएम लखनऊ गाड़ी प्रकरण में करवाई पूर्णतया असंतोषजनक: अमिताभ, नूतन

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने आज लगभग 11:00 बजे परिवर्तन चौक लखनऊ के पास डीएम लखनऊ की गाड़ी को जबरदस्ती निकाले जाने के प्रकरण में घटी घटना में लखनऊ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को पूर्णतया असंतोषजनक बताया है.

मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि डीएम लखनऊ की गाड़ी को गलत ढंग से पास दिए जाने के चक्कर में ट्रैफिक वाले ने उनके साथ अभद्रता की. जब उन्होंने डीएम लखनऊ से यह बातें बतानी चाही तो डीएम लखनऊ के सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ ने अमिताभ ठाकुर के साथ धक्का मुक्की की.

इस शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने मात्र एक ट्रैफिक कांस्टेबल को मौके से हटाकर उन्हें भविष्य में नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की हिदायत दी.

अमिताभ और नूतन ठाकुर ने इसे पूर्णतया अपर्याप्त बताते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी से इस मामले की जांच मंडल आयुक्त लखनऊ से कराकर समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

संलग्न – शिकायत की प्रति

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना

शिकायत की प्रति

सेवा में,
मुख्य सचिव/ डीजीपी,
उत्तर प्रदेश,
लखनऊ

विषय – आज दिनांक 07/10/2024 को डीएम लखनऊ की गाड़ी गलत ढंग से निकालने के लिए हमारे साथ हुई अभद्रता तथा डीएम लखनऊ के व्यक्तिगत आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने विषयक

महोदय,

हम आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर आज लगभग 11:00 बजे मोती महल, शनि मंदिर वाले रास्ते से होते हुए परिवर्तन चौक, लखनऊ से अपनी गाड़ी से लोअर कोर्ट की ओर जा रहे थे.

मौके पर तिराहे पर कुछ ट्रैफिक वाले मौजूद थे, जिनके द्वारा शनि मंदिर से आने वाली गाड़ियों को आगे जाने का इशारा था, जिसके क्रम में हमने भी अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई.

अभी हमारी गाड़ी थोड़ी ही आगे आई थी कि वहां मौजूद एक ट्रैफिक के सिपाही में आकर गाड़ी पर जोर-जोर से पीटना और प्रहार करना और चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर हमने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए पूछा तो उन्होंने अभद्र भाषा और शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि डीएम लखनऊ की गाड़ी सामने से आ रही है, अतः तुरंत वहां से आगे बढ़ जाएं.

स्पष्ट था कि डीएम लखनऊ की गाड़ी को गलत ढंग से रास्ता दिया जा रहा था और इस कारण वहां की स्थिति ऐसी बन गई थी कि हम चाह के भी आगे नहीं बढ़ सकते थे.

इस संबंध में हमारे द्वारा अपनी बात कहने का प्रयास करने पर उक्त ट्रैफिक वाले ने हमारे साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. उस समय तक डीएम लखनऊ की सरकारी गाड़ी हमारे सामने पहुंच गई. हमने ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के संबंध में डीएम लखनऊ से अपनी बात कहने का प्रयास किया किंतु वे अपनी गाड़ी में बैठे रहे और उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके विपरीत उनकी गाड़ी से एक बहुत ही लंबे सुरक्षाकर्मी सहित अन्य लोग निकले, जिनके द्वारा हम में अमिताभ ठाकुर का हाथ पकड़ कर धक्का मुक्की की गई और धमकी भरी भाषा का प्रयोग किया गया.

यह सब अन्याय होते देख कर वहां उपस्थित तमाम लोग व कई वकील उद्वेलित हो गए. स्थिति विपरीत होते देख डीएम लखनऊ श्री सूर्यपाल गंगवार अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने अपने कर्मियों के आचरण के लिए क्षमा मांगते हुए समस्त दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इस संबंध में जब हमारे द्वारा निम्न लिंक से पोस्ट किया गया

इस पर पहले यह बताया गया कि जांच की जा रही है

और इसके दो-तीन मिनट बाद यह कह दिया गया कि – “प्रकरण में ड्यूटी स्थल पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी को उक्त ड्यूटी स्थल से हटा दिया गया है और भविष्य में सभी नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार के साथ पेश आने की हिदायत दी गयी है।”

स्पष्ट है कि जब मौके पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही का आचरण दोषपूर्ण था तथा साथ ही ट्रैफिक पुलिस के अलावा स्वयं डीएम के स्टाफ के लोगों द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार और हममें अमिताभ ठाकुर के साथ धक्कामुक्की की गई थी तो ऐसे में मात्र एक ट्रैफिक के सिपाही को मौके से हटा कर कथित रूप से भविष्य में अच्छे आचरण के निर्देश देना और बाकी सभी लोगों को पूरी तरह से दोष मुक्त कर देना पूर्णतया अनुचित और आपत्तिजनक है.

अतः इन तथ्यों के क्रम में आपसे अनुरोध है कि कृपया इस प्रकरण की मंडल आयुक्त, लखनऊ से जांच कराते हुए जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर समुचित कार्रवाई कराए जाने की कृपा करें.

अनुरोध है कि यदि 15 दिनों में इस संबंध में समुचित कार्रवाई नहीं होती है तो हम इस मामले को आगे ले जाएंगे.

news portal development company in india
marketmystique