मृत्यु पड़ी गौवंशों का जिम्मेदार कौन? और कौन लेगा जिम्मेदारों पर एक्शन

मोहनलालगंज। योगी सरकार ने गायों की सेवा और उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गौशालाएं थी खुलवाईं
मगर ये गोशालाएं गोवंश के लिए मौत शाला बन गईं हैं। ये ऐसी सरकारी कसाईखाना बन गईं हैं, जहां गाय भूख से, प्यास से तड़प-तड़प कर रहीं मर
और उनके शरीर में पड़ रहे है कीड़े पूरा मामला मोहनलालगंज क्षेत्र के बेलहिया खेड़ा गांव का है
जहां गोशाला में गायों के मरने के बाद उन्हे खुले में फेक दिया जाता है और आला अधिकारियों को भनक तक नहीं लगती ।

ताजा मामला विकास खंड मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत बेलहिया खेड़ा और ग्राम पंचायत खुजेहटा की संयुक्त गोशाला का है,
यहां आए दिन भूख प्यास से तड़प तड़प कर गौवन्सो की होती है मौत लेकिन प्रशाशन को इस बात की भनक तक नहीं लगती

ग्राम बेलहिया ग्राम पंचायत खुजेहटा के प्रधान वा आला अधिकारियों की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है ।।

जहां एसडीएम मोहनलालगंज करते है गौशालाओं का निरीक्षण वही मोहनलालगंज के बेलहिया खेड़ा वा खुजेहटा ग्राम पंचायत में इस प्रकार से तड़प तड़प कर मर रही गौवंशो के जिम्मेदारों पर किस प्रकार का लेते है एक्शन

news portal development company in india
marketmystique