सैयद मुहम्मद शारिक रजा अल अलहुदा अपने साथियों के साथ मखदूम शाह मीना शाह में दी हाज़री


लखनऊ। हर साल की तरह इस साल भी सैयद मोहम्मद शारिक रज़ा अल-हुदा ने राजनीतिक और सामाजिक नेताओं के साथ बाबा अली मिनाई के साथ मखदूम शाह की दरगाह शाह मीना पर चादर और माला चढ़ाई,।

वहां के पीर ज़ादा शैख़ जुनैद अली मिनाई बाबा अली मिनाई के साथ कहा की कहा कि बुजुर्गोंकीइतिहास में शांति एवं व्यवस्था का संदेश होता है।

इसीलिए भारत की पवित्र भूमि अल्लाह के पीर, पैगम्बरों और संतों का केंद्र रही है जो आज भी विद्यमान है। आज भी सबसे ज्यादा श्रद्धालु अगर कोई होते हैं तो वो हमारे हिंदू भाई-बहन ही होते हैं और हमारे हिंदू भाई-बहनों की आस्था है।

इस अवसर पर विशेष रूप से सर्व जन सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन (कल्लू भाई), राष्ट्रीय भागदारी आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर कुरेशी, राष्ट्रीय सामाजिक कार्य कर्ता संगठन के संयोजक मुहम्मद अफाक, शमशेर गाजी पुरी, मुहम्मद अरशद, जीशान आदि उपस्थित थे.

news portal development company in india
marketmystique