👉 काली पट्टी बांध कर विरोध का कार्यक्रम जारी रहेगा
👉 30 अगस्त तक नवीनीकरण पर मिला आश्वासन
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक जे राम के साथ उनकी हुई वार्ताओं के क्रम में समाज कल्याण निदेशालय पर 27 अगस्त को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बीच सभी शिक्षक काली पट्टी बांध कर अपना विरोध प्रकट करते रहेंगे।
अरुणा शुक्ला ने अवगत कराया है कि सभी संविदा शिक्षकों का नवीनीकरण 30 अगस्त तक बिना शर्त किए जाने, संविदा से बाहर किए गए शिक्षकों को नए नवोदय विद्यालयों में समायोजित किए जाने , सशर्त नवीनीकरण से संबंधित 16 अगस्त 2024 का का पत्र वापस लिए जाने सहित सभी बिंदुओं पर 30 अगस्त तक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन उप निदेशक ने दिया है।उप निदेशक के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए समाज कल्याण विभाग के शिक्षकों से विचार विमर्श कर 27 अगस्त के धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है। अरुणा शुक्ला ने अवगत कराया है कि 30 अगस्त तक कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में कार्यक्रम पुनः शुरू किया जाएगा।