अकबर नगर विस्थापितों के सवालों पर एलडीए प्रशासन से मिला प्रतिनिधि मंडल


👉 लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति ने निवासियों के मानवाधिकारों की रक्षा की उठाई मांग

👉 एलडीए सचिव ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

लखनऊ। अकबर नगर से विस्थापित होकर बसंत कुंज कॉलोनी में रह रहे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आज लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल एलडीए वीसी से मिला और उनके निर्देश के बाद एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव से विस्तारित बातचीत हुई।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर और लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मंडल सदस्य व अकबरनगर के नेता इमरान राजा ने किया।

प्रतिनिधि मंडल ने अपने पत्रक द्वारा अवगत कराया की एलडीए वीसी ने खुद जाकर बसंत कुंज में बने मकानों की दुर्दशा को देखा था और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया था कि वह दस दिन में इसकी मरम्मत कराए लेकिन अभी तक वहां कार्य शुरू नहीं किया गया। इस पर एलडीए सचिव ने बताया कि मरम्मत का कार्य हो रहा है और इसके लिए एलडीए की तरफ से मानिटरिंग कमेटी भी बनाई गई है। फिर भी मकानों में टूट-फूट की शिकायत है तो उसकी सूची बनाकर देंगे तो एक हफ्ते में वहां निर्माण कार्य करा दिया जाएगा।

सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि प्रदूषित पानी की समस्या का तत्काल समाधान होगा और आवासों में बनी हुई टंकियां को साफ करा ब्लीचिंग पाउडर डालकर उनको ढक्कन से बंद किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा उठाई गई राशन की दुकान और परिवहन के लिए अतिरिक्त बसों की मांग पर प्रशासन द्वारा कहा गया कि राशन की दुकान वाले को वसंत कुंज योजना में एक मकान अलॉट कर दिया गया है और अब वहीं से राशन का वितरण करेगा। साथ ही बसों की संख्या भी बढ़ाए जाने का आदेश हो चुका है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि संयुक्त परिवारों के लोगों के मकान दूर-दूर है जिन्हें व्यवस्थित किया जाना चाहिए। इस पर प्रशासन ने कहा कि इस पर कार्य हो रहा है और शीघ्र व्यवस्थित करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

बसंत कुंज योजना में बच्चों के शिक्षा से वंचित होने के सवाल को उठाने पर कहा कि विद्यालय के संबंध में भी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। एलडीए सचिव ने कहा कि प्रशासन वहां के लोगों की समस्याओं के प्रति चिंतित है और अन्य कोई भी समस्या संज्ञान में लाई जायेगी तो उसका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश कश्यप, जितेंद्र यादव, विनोद चौहान, अतुल चौहान, उमा यादव, रंजीता गौतम, लक्ष्मी, संध्या आदि लोग शामिल रहे।

news portal development company in india
marketmystique