महाराष्ट्र के पर्यटकों ने गोरखपुर से बुक कराई थी बस, हादसे में अब तक 14 शव बरामद
नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रही पर्यटकों से भरी बस शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे तनुहान जिले में अनियंंत्रित होकर मार्स्यांगडी नदी में गिर गई।
पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय पर्यटकों की बस मुखलिसपुर के पास खाई में गिर गई। गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल की बस में महाराष्ट्र के रहने वाले 42 यात्री सवार थे।
गोरखपुर के रहने वाले चालक समेत 14 लोगों के मृत्यु होने की सूचना है।
केसरवानी ट्रेवल की दो बस और एक ट्रैवलर को चारु नाम की महिला ने तरंग चौक के पास स्थित कार्यालय जाकर बुक कराया था। यहां से सभी गाड़ियों को प्रयागराज रेलवे स्टेशन भेजा गया जहां से महाराष्ट्र के रहने वाले 110 पर्यटकों का ग्रुप चित्रकूट गया। वहाँ से अयोध्या ,लुम्बिनी होते हुए नेपाल के पोखरा पहुंचा था। आज सभी लोग काठमांडू जा रहे थे।
मुखलिसपुर के पास एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 42 लोग सवार थे। हादसे में गोरखपुर के पिपराइच, भगवानपुर (तुरवा) के रहने वाले चालक मूर्तूजा उर्फ़ मुस्तफ़ा और महाराष्ट्र के रहने वाले 14 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की सूचना है।
नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रही पर्यटकों से भरी बस शुक्रवार की सुबह नदी में गिर गई। गोरखपुर के केसरवानी ट्रैवेल्स से बुक कराई गई बस में महाराष्ट्र्र के 42 पर्यटक सवार थे। सभी यात्रियों के नदी में बहने की सूचना है। अब तक 14 शव बरामद हो चुके हैं।
चारु नाम के व्यक्ति ने गोरखपुर में तरंग चौक स्थित केसरवानी ट्रैवेल्स के आफिस पर जाकर बस की बुकिंंग कराई थी। सभी लोग प्रयागराज में बस पर सवार हुए थे। यहां से यह लोग पहले चित्रकूट गए। इसके बाद कई अन्य स्थलों पर घूमते हुए नेपाल पहुंचे थे।
राहत व बचाव कार्य जारी जिला पुलिस कार्यालय तनहूं के डीएसपी दीप कुमार राय के अनुसार, यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस पोखरा से काठमांडू के लिए निकली थी।
अभी वह पोखरा-मुग्लिन्ग मार्ग पर आबू खैरेनी के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित हो मस्र्यांगदी नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना पर नेपाल प्रहरी के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर की एक ट्रैवल एजेंसी की बताई जा है।
Recent Posts
यूपी के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है सरकार-दिनेश प्रताप सिंह
January 9, 2025
No Comments
प्रयागराज बनेगा विश्व का भव्य और विलक्षण नगर -एके शर्मा
January 9, 2025
No Comments
🟥आंवला के गुण…
January 8, 2025
No Comments
🆕 दिल्ली ब्रेकिंग….
January 8, 2025
No Comments
Lakhimpur Breaking News
January 8, 2025
No Comments