अमित मिश्रा
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) में गठबंधन हो गया है. एनसी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. दोनों पार्टियों के बीच सहमति कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरे के दौरान बनी. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं. तीन चरणों में वोटिंग होगी. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जनता वोट डालेगी. 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं. राहुल ने श्रीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस भी की. नेता प्रतिपक्ष ने गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखते हुए होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी और खरगे एनसी के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मिलने उनके घर गए. वहां उन्होंने उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में ही गठबंधन का ऐलान हुआ.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम एकजुट हैं, सीपीआईएम समेत इंडिया गठबंधन की पार्टियां एकजुट हैं. उन्होंने पीडीपी पर कहा कि किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं हैं. एनसी प्रमुख ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. कांग्रेस, सीपीआईएम और एनसी एक साथ हैं.
गठबंधन को लेकर श्रीनगर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मान से समझौता नहीं करेंगे, गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखते हुए होगा. क्योंकि आपने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा करने में और उसे आगे बढ़ाने में दिया है. देश की हालत आप जानते हैं.