85 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया
रिटायर्ड जज ठाकुर प्रसाद सिंह से फ्लैट के नाम पर ठगी
शिकायत पर वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
2 साल पहले फहद याजदान से फ्लैट का सौदा हुआ था
अलायाह हेरिटेज अपार्टमेंट में बिना फिनिशिंग कराए फ्लैट दिया
फिनिशिंग के नाम पर फहद याजदान ने पैसे लिए थे
बिल्डर ने न रकम लौटाई और न ही फिनिशिंग कराई