लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
बहराइच। लोकभवन सभागार में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्मृति शेष अधिवक्ताओं के 577 आश्रितों को सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सचिव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मृतक अधिवक्ताओं की आश्रितों श्रीमती शिव कुमारी पत्नी स्व. कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव, सुजाता श्रीवास्तव पत्नी स्व. बृजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुनीता शुक्ला पत्नी स्व. ऋषि कुमार, विनोद कुमारी पत्नी स्व. सुशील कुमार श्रीवास्तव, सावित्री पत्नी स्व. जगतपाल तिवारी, उर्मिला सिंह पत्नी स्व. रघुनन्दन सिंह, नमिता सिन्हा पत्नी स्व. तरूण कुमार व सुधा साहू पत्नी स्व. श्याम नरायण को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गोपाल त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के. ओझा, अभियोजन अधिकारी दिवेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल नरेन्द्र शंकर शुक्ला, प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता फौज़दारी गिरीश चन्द्र शुक्ला, शासकीय अधिवक्ता राजस्व अतुल गौड़ सहित अन्य अधिवक्ता तथा दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजन मौजूद रहे।