सेबी चेयरमैन के विरुद्ध लोकपाल को शिकायत


लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने हिडेनबर्ग रिसर्च द्वारा अपने नवीनतम रिपोर्ट में सेबी चेयरमैन माधवी पुरी बुच पर लगाए गए वित्तीय अनियमितता के अत्यंत गंभीर आरोपों के संबंध में भारत के लोकपाल को शिकायत भेजी है.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि इस रिपोर्ट में माधवी पुरी बुच पर अदानी समूह से जुड़े मॉरीशस के एक गुमनाम शेल कंपनी में पैसा निवेश करने, सेबी अध्यक्ष होने के बाद भी सिंगापुर और भारत की दो कंपनियों से कंसल्टेंसी के माध्यम से धनराशि अर्जित करने, अपने पति धवल बुच के नाम पर वित्तीय लाभ से संबंधित ईमेल भेजने, पति की विदेशी कंपनी को अनुचित ढंग से लाभ पहुंचाने जैसे तमाम आरोप लगाए गए हैं. यह भी कहा गया है कि अडानी से संपर्क के कारण ही सेबी द्वारा मॉरीशस की शेल कंपनियों के संबंध में सही ढंग से जांच नहीं की गई और औचित्यहीन असहायता प्रदर्शित की गई.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बुच दंपति के साथ सेबी ने भी इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है, किंतु इसके बाद भी हिडेनबर्ग रिपोर्ट में उठाए गए कई प्रश्न अभी अनुत्तरित हैं, जिनकी जांच आवश्यक है.

अतः उन्होंने हिडेनबर्ग रिपोर्ट में माधवी बुच पर लगाए गए आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है.

news portal development company in india
marketmystique