फर्जी मुठभेड़ पर सुलखान सिंह की टिप्पणी का पूर्ण समर्थन :अमिताभ ठाकुर


लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने फर्जी मुठभेड़ के संबंध में यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट का पूर्ण समर्थन किया है.

एक्स अकाउंट पर अपने वीडियो पोस्ट में उन्होंने कहा कि वे सुलखान सिंह द्वारा विगत दिनों यूपी पुलिस के उच्चपदस्थ पदाधिकारियों द्वारा फर्जी मुठभेड़ के लिए बाध्य करने को रोकने के प्रयास की हृदय से प्रशंसा करते हैं.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से विगत साढ़े सात वर्षों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी पुलिस के माध्यम से फर्जी मुठभेड़ कराए जाने की गंभीर शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही है. इनमें से तमाम एनकाउंटर के संदर्भ में स्वयं उन्होंने भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे सुलखान सिंह की बातों को आगे बढ़ाते हुए यूपी पुलिस के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे सिर्फ नियमसंगत और नियमानुसार कार्यवाही करें और किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार के फर्जी एनकाउंटर के बहकावे में न आएं क्योंकि कालांतर में सिर्फ जनरल डायरी में अंकित लोगों का ही उत्तरदायित्व नियत होता है और अंतिम ठीकरा मात्र उन पर ही फूटता है.

news portal development company in india
marketmystique