भ्रष्टाचार पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्शन

लखनऊ। भ्रष्टाचार पर सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। बरेली में हुए भूमि अधिग्रहण मामले में दोषियों की संलिप्तता पाएं जाने की रिपोर्ट पर दो pCS अधिकारियों समेत 5 को निलंबित कर दिया गया है।

बरेली में भूमि अधिग्रहण में भ्रष्टाचार मामले में दो PCS समेत 5 सस्पेंड

कमिश्नर की रिपोर्ट पर 2 PCS अफसर निलंबित

PCS मदन कुमार और PCS आशीष कुमार निलंबित

प्रारंभिक जांच में सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्यप्ति अधिकारी मदन कुमार और आशीष कुमार निलंबित

बरेली के जमीन अधिग्रहण घोटाले मामले में मुख्यमंत्री की कार्रवाई शुरू

बरेली सदर लेखपाल उमाशंकर, नवाबगंज लेखपाल सुरेश सक्सेना सस्पेंड

SLAO अमीन डबर सिंह निलंबित

राजस्व विभाग से जुड़े दर्जन पर और कर्मियों पर कार्यवाही की तैयारी

राजस्व विभाग ने भी स्टेट SIT से जांच करने की की है संस्तुति।

news portal development company in india
marketmystique