जैन समाज ने किया अग्रवाल शिक्षा संस्थान की नई कमेटी का स्वागत


लखनऊ। जैन समाज ने अग्रवाल शिक्षा संस्थान के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गणों एवं सम्मानित सदस्यों को सम्मानित किया गया। अग्रवाल कॉलेज मोती नगर में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में जैन समाज के संरक्षक कैलाश चंद जैन सराफा, आदिश जैन सराफा चौक,
रितेश जैन पुस्तक वाटिका इंदिरा नगर, बृजेश जैन बंटी आशियाना,
अंकित जैन आशियाना तथा व्यापारी नेता तथा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने स्वागत किया है।

इसमें महेश मित्तल और प्रदेश प्रदीप कुमार अग्रवाल, अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयल, हरीराम अग्रवाल और मदन गोपाल गुप्ता, मनोज कुमार हवेलिया मंत्री, राजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री मनीष अग्रवाल, शिक्षा मंत्री नीलेश अग्रवाल ‘टाटा’ आशीष अग्रवाल, सुधीर हलवासिया, मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग मौजूद रहे। इसमें सभी 37 प्रत्याशियों का स्वागत हुआ।

news portal development company in india
marketmystique